मेला कमेटी गठित, सभासद सुधा गांधी बनी मेला चेयरमैन

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला 2020 के लिए मेला कमेटी का गठन करते हुए सभासद सुधा गांधी को मेला चेयरमैन बनाया गया है। सभासदों ने मेला चेयरमैन और मेला कमेटी सदस्यों का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 10:14 PM (IST)
मेला कमेटी गठित, सभासद सुधा गांधी बनी मेला चेयरमैन
मेला कमेटी गठित, सभासद सुधा गांधी बनी मेला चेयरमैन

सहारनपुर जेएनएन। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला 2020 के लिए मेला कमेटी का गठन करते हुए सभासद सुधा गांधी को मेला चेयरमैन बनाया गया है। सभासदों ने मेला चेयरमैन और मेला कमेटी सदस्यों का स्वागत किया।

नगर पालिका सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में मतदान द्वारा मेला कमेटी के पांच सदस्य चुने जाने थे। जिसके लिए सुधा गांधी, अमजद इलाही, मोहम्मद समीर, डा. असलम और मोहम्मद नौशाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। छठा कोई भी नामांकन दाखिल न होने के चलते उक्त पांचों सदस्यों को मेला कमेटी का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। बाद में पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने मेला चेयरमैन के लिए सभासद सुधा गांधी का नाम पेश किया। बोर्ड के समस्त सदस्यों ने इसका समर्थन किया और सर्वसहमति से सुधा गांधी को मेला चेयरमैन बनाया गया। बैठक में मनोज सिघल, मोहम्मद आरिफ, शराफत मलिक, विनय कुमार, शाहिद हसन, मजाहिर हसन, रूमा सैयद, शबाना, राबिया, वाजिद, रुखसाना, शान खां, शाह फैसल, हाजी मुस्तकीम समेत 22 सभासद मौजूद रहे। उधर, मेला चेयरमैन और मेला कमेटी सदस्यों का चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी और सभी सभासदों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। मेला चेयरमैन सुधा गांधी ने कहा कि वह वर्ष 2018 में भी मेला चेयरमैन बनी थी। उस दौरान उन्होंने मेले को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। इस बार भी देवी के इस मेले को उसकी गरिमा के अनुरूप भव्य रूप दिया जाएगा। मेले और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी