नशाखोरी के विरुद्ध उठाना होगा सख्त कदम

सरसावा में नशाखोरी के खिलाफ नवागंतुक थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा बुलाई गई ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों की बैठक में सभी ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया कहा यह महत्वपूर्ण बैठक औपचारिकता न बने बल्कि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस कड़ा रवैया अपनाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:07 PM (IST)
नशाखोरी के विरुद्ध उठाना होगा सख्त कदम
नशाखोरी के विरुद्ध उठाना होगा सख्त कदम

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में नशाखोरी के खिलाफ नवागंतुक थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा बुलाई गई ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों की बैठक में सभी ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया, कहा यह महत्वपूर्ण बैठक औपचारिकता न बने बल्कि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस कड़ा रवैया अपनाए। बैठक में थानाध्यक्ष द्वारा सभी को नशाखोरी के विरुद्ध शपथ दिलाई।

नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डन स अवतार सिंह ,देशबंधु शर्मा ने नशा के खिलाफ थानाध्यक्ष की पहल का स्वागत कर कहा कि युवाओं में बढ़ती प्रवृत्ति कल के कर्णधार युवाओं को खोखला कर रही है। हम सबको इसके खिलाफ एकजुट हो कदम उठाना होगा। नशा को लेकर चर्चाओं में चल रहे झबीरण गांव के प्रधान पति चौ. भंवर सिंह ,मंधौर गांव के प्रधान जितेंद्र, वाजिदपुर के प्रधान राव मुरसलीन ने थानाध्यक्ष द्वारा नशा के विरोध मे आयोजित इस बैठक का स्वागत करते कहा कि नशाखोरी के खिलाफ कडा कदम उठाना होगा युवाओं में बढ़ती नशाखोरी समाज के लिए अभिशाप है। नवागंतुक थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने विश्वास दिलाते कहा कि मेरा प्रयास रहेगा क्षेत्र को नशा से मुक्त कराना नशाखोरी के धंधे मे लिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्य वाही करना इसके लिए आप सभी जागरूक लोगो से सहयोग की आपेक्षा की जाती है। बैठक का संचालन दिनेश गुप्ता ने किया । इस मौके पर डा. डीके चौधरी ,नरेश चंद जैन, आजाद प्रधान, ठा सिंह आदिल प्रधान, संदीप चौहान ,असगर प्रधान ,मेघराज नंबरदार,जितेंद्र सिंह, हाजी मसूद,,कारी मुकीम, राव स ईद,जसवंत सैनी ,नरेश चौधरी आदि ने भी नशाखोरी के खिलाफ पुलिस द्वारा उठाएगा अभियान की प्रशंसा करते सहयोग का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी