बिजलीघर पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

विद्युत विभाग द्वारा सुबह के समय की जाने वाली चेकिग का उपभोक्ताओं ने घंटाघर बिजलीघर पर प्रदर्शन कर विरोध किया। उपभोक्ताओं ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना एफआइआर दर्ज करा दी जाती है और उन्हें तब पता चलता है जब बिल में रकम जुड़कर आती है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि जब भी छापामारी की जाए तो उपभोक्ता मौके पर ही अवगत कराया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:04 PM (IST)
बिजलीघर पर  उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
बिजलीघर पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

सहारनपुर जेएनएन। विद्युत विभाग द्वारा सुबह के समय की जाने वाली चेकिग का उपभोक्ताओं ने घंटाघर बिजलीघर पर प्रदर्शन कर विरोध किया। उपभोक्ताओं ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना एफआइआर दर्ज करा दी जाती है, और उन्हें तब पता चलता है जब बिल में रकम जुड़कर आती है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि जब भी छापामारी की जाए तो उपभोक्ता मौके पर ही अवगत कराया जाए।

मंगलवार को कांग्रेस नेता संजय वालिया के नेतृत्व में अनेक उपभोक्ता घंटाघर स्थित बिजलीघर पहुंचे और अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधीक्षण अभियंता की अनुपस्थिति में अधिशासी अभियंता को दिये ज्ञापन में संजय वालिया ने कहा कि पिछले 8 महीने से बिजली अधिकारियों के द्वारा सुबह के समय बिजली चोरी पकड़ने का क्रम जारी है, जिसमें बिजली उपभोक्ता की जानकारी के बिना उनके एफआइआर दर्ज कर दी जाती है। उपभोक्ताओं को तब पता चलता है, जब पैसा बिल में जुड़ कर आता है। उन्होंने बिजली अधिकारियों से मांग की है कि जब भी छापामारी की जाए और घर या दुकान पर चोरी पाई जाए तो उपभोक्ता को तुरंत लिखित में सूचना दी जाए। उसकी उपस्थिति में रिपोर्ट बनाई जाए कि किस किस चीज की बिजली चोरी की जा रही है, उसके बाद चेक रिपोर्ट पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर कराए जाए जो उपभोक्ता हस्ताक्षर नहीं करता तो उसके यहां चस्पा किया जाए। संजय वालिया ने आरोप लगाया कि बिजली चोरी की आड़ में अधिकारी मोटा पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं। किशनपुरा बिजली घर के द्वारा अवैध वसूली के संबंध में ज्ञापन अधिशासी अभियंता एके वर्मा को भी दिया गया है। इसके बावजूद वरिष्ठ अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। आदेश त्यागी व पप्पू चौधरी ने कहा आम उपभोक्ता बिजली विभाग के भ्रष्टाचार से दुखी आ चुका है अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। इस मौके पर रवि यादव, बलदेव चौधरी, मुकेश कुमार, कुलदीप चौधरी, रजिया सुल्तान, फातिमा फूलबानो, जमीर अहमद, नसीमा, इरफान अहमद, नाजी हसन, अब्दुल हमीद, रुखसाना, बिल्किश, जमील, फूल मोहम्मद, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी