कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक में रखे सुझाव

सरसावा पालिका परिषद के सभागार में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे संपन्न हुई बैठक में एसपी देहात विद्यासागर मिश्राएसडीएम पूर्ण सिंह राणासीओ नकुड़ यतेंद्र नागर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश आदि ने कहा कि कांवड़ यात्रा में मुस्लिम भाइयों का भरपूर सहयोग रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 11:13 PM (IST)
कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक में रखे सुझाव
कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक में रखे सुझाव

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा पालिका परिषद के सभागार में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे संपन्न हुई बैठक में एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा,एसडीएम पूर्ण सिंह राणा,सीओ नकुड़ यतेंद्र नागर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश आदि ने कहा कि कांवड़ यात्रा में मुस्लिम भाइयों का भरपूर सहयोग रहता है। बैठक में कांवड़ियों की सहायता के लिए बिजली, पानी तथा वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाने के साथ-साथ सड़क किनारे लटकते झूलते बिजली के तार व बिजली के खंबो को समय रहते ठीक कराने की बात कही गई।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बिजेंदर मोगा ,नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वारडन सरदार अवतार सिंह ,डा. डीके चौधरी, संजय शर्मा, नरेश जैन,रमेश सुखीजा,मौलवी उसमान,कारी मुकीम, राव सईद,भाजपा नगराध्यक्ष सुशील काबोज, अनुज कांबोज चौ. भोपाल सिंह, चौ. आसकरण,कमलजीत प्रधान, गुफरान प्रधान,देशबंधु शर्मा, रजा जैदी, रमेश सुखीजा, नेहा राणा, रुचि यादव आदि ने सुझाव व समस्याओं को रखा। संचालन दिनेश गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी