लखनऊ से आई टीम ने दूसरे दिन जांचा खनिज स्टॉक, रजिस्टर

शासन स्तर पर सहारनपुर में अवैध खनन का मामला उठने के बाद मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार के नेतृत्व में गठित खनन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:07 AM (IST)
लखनऊ से आई टीम ने दूसरे दिन जांचा खनिज स्टॉक, रजिस्टर
लखनऊ से आई टीम ने दूसरे दिन जांचा खनिज स्टॉक, रजिस्टर

सहारनपुर जेएनएन। सहारनपुर में अवैध खनन की जांच के लिये मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार के नेतृत्व में गठित खनन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की टीम बुधवार को दूसरे दिन भी जांच करने पहुंची। टीम ने यहां पर जमा खनिज का स्टॉक के साथ ही क्रेशरों के स्टॉक रजिस्टर आदि चेक किये। टीम एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

गौरतलब है कि सहारनपुर में अवैध खनन का मामला पहले पूर्व मंत्री संजय गर्ग एवं इसके बाद क्षेत्रीय विधायक नरेश सैनी ने विधानसभा में उठाया था। इसके बाद शासन स्तर से मंडलायुक्त सहारनपुर की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गयी। संयुक्त निदेशक भू:तत्व एवं खनिकर्म जयप्रकाश, ज्येष्ठ खान अधिकारी प्रयागराज अंजनी कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहारनपुर अधिकारी एसआर मोर्य, खान अधिकारी गाजियाबाद आरवी सिंह, खान निरीक्षक लखनऊ डा. सुशील कुमार, सर्वेक्षक झांसी वेदप्रकाश शुक्ला मंगलवार सुबह मंडलायुक्त के नेतृत्व में बादशाहीबाग क्षेत्र में पहुंचे। टीम ने क्षेत्र में एक-एक कर स्टोन क्रेशरों पर जांच की। बुधवार सुबह फिर से जांच शुरू हुई। टीम ने जांच अभियान चलाकर यमुना व बरसाती नदी में खनन की जांच की। उनके साथ जिला खनन अधिकारी आशीष कुमार, खनन निरीक्षक एजाज अहमद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी