नकदी हड़पने को पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना

मंगलवार सुबह नागल लाखनौर मार्ग पर बुलेरो पिकअप चालक से लाखों की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी की जांच में मामला फर्जी पाये जाने पर पुलिस ने चालक की निशानदेही पर लूट की रकम बरामद की तथा उसके विरूद्व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 08:54 PM (IST)
नकदी हड़पने को पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना
नकदी हड़पने को पुलिस को दी लूट की झूठी सूचना

नागल: मंगलवार सुबह नागल-लाखनौर मार्ग पर बुलेरो पिकअप चालक से लाखों की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी की जांच में मामला फर्जी पाये जाने पर पुलिस ने चालक की निशानदेही पर लूट की रकम बरामद की तथा उसके विरूद्व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

देवबन्द थाना क्षेत्र के गांव भन्हेड़ा खास निवासी शाहरूख पुत्र नईम खां अपने ही गांव के दिलशाद की पिकअप गाड़ी चलाता है। गाड़ी मालिक दिलशाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाहरूख बरेली से हरी मिर्च भर कर सहारनपुर मंडी में लाया था गाड़ी खाली करा कर वह देवबन्द आया और मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वापस सहारनपुर जा रहा था। गांव भाटखेड़ी से आगे निकलते ही उसने यूपी100 पुलिस को लूट की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि पांच कार सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया व मारपीट करते हुये उससे एक लाख छब्बीस हजार पांच सो रुपये की नकदी लूट ली। जाते जाते बदमाश उसके हाथ पैर बांध कर सड़क किनारे खेत में डाल गये। कुछ देर बाद उसने अपने आप को बंधन मुक्त किया व सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस व सीओ देवबन्द मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी चालक शाहरूख से ली लेकिन पुलिस को उसकी बतायी कहानी संदिग्ध नजर आयी। पुलिस ने पूछताछ की तो पिकअप चालक ने बताया कि रुपये हड़पने की नीयत से उसने पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर देवबंद के पास एक गेहूं के खेत से एक लाख छब्बीस हजार रुपये बरामद कर लिए।

मामले में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राय ने बताया कि लूट का मामला झूठा था। गाड़ी मालिक दिलशाद की तहरीर पर आरोपित के विरूद्व धारा 406 में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी