गांधी जयंती पर किया स्वतंत्रता सेनानियों को नमन

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा। इन्हीं पंक्तियों के साथ रामपुर मनिहारान क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर चर्चा कर श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:50 PM (IST)
गांधी जयंती पर किया स्वतंत्रता सेनानियों को नमन
गांधी जयंती पर किया स्वतंत्रता सेनानियों को नमन

सहारनपुर, जेएनएन। 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा।' इन्हीं पंक्तियों के साथ रामपुर मनिहारान क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर चर्चा कर श्रद्धांजलि दी गई।

बुधवार को गांव घाटेड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का केंद्र श्री गांधी आश्रम पर आयोजित गांधी जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों की स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, एसडीएम एसपी सिंह ने कहा कि शहीदों के मार्ग पर चलना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी तेज सिंह, पूर्व प्रमुख चौधरी साहब सिंह डा. वीरम सिंह, चौधरी राजेंद्र प्रधान, अशोक कपिल, अमित कपिल, सचिन कपिल, डा. शीशपाल ,जयपाल सिंह, रामजन्म मोर्य, मोहम्मद बसी खा, रामगोपाल शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी