त्योहारी सीजन में सहारनपुर स्टेशन से मिलेंगी पांच स्पेशल ट्रेन, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर
saharanpur news त्योहारी सीजन के कारण सभी मार्गों की ट्रेनों में आरक्षण फुल है और वेटिंग चल रही है। ऐसे में उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। पांच स्पेशल ट्रेनें सहारनपुर स्टेशन से होकर गुजरेंगीं। इनसे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रिप के हिसाब से चलने वाली इन लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रियों को खासी राहत मिलना शुरू हो गई है। ये ट्रेने सहारनपुर स्टेशन से मिलेंगी।
त्योहारी सीजन में आरक्षण फुल
वर्तमान में सभी मार्गों की ट्रेनों में जहां आरक्षण फुल है तथा भारी वेटिंग चल रही है तथा अनेक ट्रेनों में तो नवंबर के दूसरे सप्ताह तक रिजर्वेशन फुल के साथ ही खाली वेटिंग है। ऐसे में उत्तर रेलवे द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।
इन मार्गों पर चलीं स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 01672 व 01671 आनंद विहार टर्मिनल से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी और अंबाला छावनी के माध्यम से वातानुकूलित विशेष ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 8 ट्रिप के लिए चलेगी।
-गाड़ी संख्या-01654 व 01653 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए जाएगी। यह ट्रेन रविवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से और मंगलवार को बनारस से कुल 7 फेरे के लिए चली है।
-गाड़ी संख्या-01656 व 01655 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष ट्रेन वाया अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ चलाई जा रही है। यह ट्रेन गुरुवार को चंडीगढ़ से और शुक्रवार को बनारस से कुल 4 ट्रिप के लिए चलेगी।
-गाड़ी संख्या- 04646 व 04645 जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस साप्ताहिक विशेष ट्रेन वाया अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली चली है। यह ट्रेन गुरुवार को जम्मू तवी से और शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से कुल 7 फेरे चलेंगी।
-गाड़ी संख्या-04076 व 04075 अमृतसर-पटना एक्सप्रेस अंबाला कैंट, पानीपत, कानपुर, प्रयागराज, बनारस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर के रास्ते चली है।
इनका कहना है
यात्रियों को सफर में सुविधा प्रदान करने को रेलवे द्वारा पूर्व में घोषित स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। सभी स्पेशल ट्रेने निर्धारित समय पर चलना शुरू हो गई है।
-एके त्यागी, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक सहारनपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।