पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार व जिलाधिकारी से की मुलाकात

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के मामले में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर घायल मजदूर व उनके परिवार से मुलाकात की और आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी से मिल कर सरकार की ओर से मदद कराने की बात की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 10:31 PM (IST)
पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार व जिलाधिकारी से की मुलाकात
पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार व जिलाधिकारी से की मुलाकात

सहारनपुर जेएनएन। पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के मामले में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर घायल मजदूर व उनके परिवार से मुलाकात की और आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी से मिल कर सरकार की ओर से मदद कराने की बात की।

सोमवार को पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर झुलसे युवक अर्पित से मिले और उसके परिवार से घटनाक्रम के बाबत बातचीत की। यह भी पूछा कि आखिर हादसे में किस-किस स्तर पर लापरवाही रही। परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया और फिर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मिले। पूर्व सांसद ने मजदूरों को परिवारिक लाभ योजना व मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये दिलाने की मांग की। इसके लिए बाकायदा पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

chat bot
आपका साथी