पीएनबी की शाखा को विलय करने से रोकने की मांग

नानौता नगर तथा देहात क्षेत्र के काफी लोगों ने पंजाब नैशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर जहां पूर्व में ओबीसी से पंजाब नैशनल बैंक में विलय हुई शाखा को पीएनबी की पांडुखेड़ी शाखा में विलय करने से रोके जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:19 PM (IST)
पीएनबी की शाखा को विलय करने से रोकने की मांग
पीएनबी की शाखा को विलय करने से रोकने की मांग

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता नगर तथा देहात क्षेत्र के काफी लोगों ने पंजाब नैशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर जहां पूर्व में ओबीसी से पंजाब नैशनल बैंक में विलय हुई शाखा को पीएनबी की पांडुखेड़ी शाखा में विलय करने से रोके जाने की मांग की है।

वहीं उक्त शाखा के खाताधारकों ने उनकी मांग पूरी ना होने पर अपने खाते किसी अन्य बैंक में स्थानांतरित कराने की चेतावनी भी दी है। अखिल भारतीय किसान महासभा के मोहन सिंह राणा के नेतृत्व में मतीन अहमद, राहुल राणा, प्रताप सिंह, जिन्दा हसन, वीरेन्द्र कुमार, अलका जैन, मुकेश कुमार बंसल, सुदेश कुमार बंसल आदि सहित काफी संख्या में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के खाता धारकों ने पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबन्धक को भेजे पत्र में बताया कि उन्हें अंदेशा हो रहा है कि कुछ समय पूर्व ओबीसी से पीएनबी में विलय हुई शाखा संख्या 1465 को पीएनबी पाण्डुखेड़ी शाखा संख्या 3726 में विलय किया जा रहा है। वहीं पांडूखेड़ी शाखा में खातों के अत्यधिक दबाव हो जाने के कारण कोविड गाइडलाइन का पालन करना मुश्किल हो जाएगा। खाताधारकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त शाखा को पीएनबी पांडूखेड़ी शाखा में विलय किए जाने से रोका नही जाएगा तो उन्हें मजबूरन अपने खाते किसी अन्य बैंक में खुलवाने पड़ेंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं बैंक प्रबंधन की होगी।

बीस घंटे से गुल है कई गांवों की बिजली

तल्हेड़ी बुजुर्ग: आमकी दीपचंदपुर बिजलीघर से जुड़े गांवों में पिछले 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। पहाड़पुर निवासी सुधीर कुमार, मांगेराम, शकील अहमद, सत्येंद्र सैनी, नरेंद्र सैनी, अमित, छोटा आदि ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम में बिजली खराब हो गई थी जिससे उन्हें पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। रविवार दोपहर में समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नही हो पायी थी। इस बिजलीघर से जुड़े पहाड़पुर, दगड़ौली आदि गांवों के ग्रामीणों को 20 घंटे से भी ज्यादा अंधेरे में रहने के अलावा पेय जल व पशुओं का चारा काटने का संकट गहरा गया है। इतना ही नहीं मोबाइल, लैपटॉप, प्रेस आदि विद्युत चालित उपकरण भी पूरी तरह ठप्प हो गए हैं। सामान्य दिनों में इतना लंबा कट लग जाए तो समझ मे आता है, लेकिन चुनाव के समय मे इतना लम्बे वक्त तक आपूर्ति बाधित होना समझ से परे है। उधर, विद्युत अवर अभियंता केपी सिंह का कहना है कि जंगल की लाइन में फाल्ट हो जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। जल्द ही फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी