दून कालेज के चेयरमैन के घर डकैती डालने वाले गिरफ्तार, 41 लाख बरामद

सहारनपुर : 22 दिन पूर्व दून कॉलेज चेयरमैन के घर पड़ी लाखों की डकैती का रविवार को राजफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:33 PM (IST)
दून कालेज के चेयरमैन के घर डकैती डालने वाले गिरफ्तार, 41 लाख बरामद
दून कालेज के चेयरमैन के घर डकैती डालने वाले गिरफ्तार, 41 लाख बरामद

सहारनपुर : 22 दिन पूर्व दून कॉलेज चेयरमैन के घर पड़ी लाखों की डकैती का रविवार को राजफाश कर दिया गया। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी रकम में से 41 लाख रुपये, लाखों के जेवरात बरामद कर लिए।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गत 29 दिसंबर को दून कॉलेज चेयरमैन प्रवीण चौधरी के घर डकैती पड़ी थी। सुबह घेरकर्मा के जंगल में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में टीम ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पिस्टल, तमंचे, कार व दो बाइक बरामद हुई। बदमाशों की तलाशी में 40 लाख 90 हजार रुपये नकद के अलावा लाखों के जेवरात बरामद हुए। एडीजी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में सरवेज पुत्र इस्लाम, फरीद पुत्र रुकमद्दीन गुर्जर निवासीगण तुरमतखेड़ी रामपुर मनिहारान, अंकुर पुत्र असगर गुर्जर निवासी अनंतमऊ नानौता, शराफत पुत्र शफीक निवासी सैय्यद अफगान ¨झझाना शामली, अरशद पुत्र असगर गुर्जर निवासी बलवा गुर्जर थाना कोतवाली नगर शामली तथा शाहिद उर्फ चांद पुत्र शफीक अंसारी निवासी नीलरोजा थाना ¨झझाना शामली हैं। बताया कि डकैती की योजना बनवाने वाला वसीम अभी फरार है। रहमानी चौक का रहने वाला वसीम ही चेयरमैन के यहां पिछले 15 साल से रंगाई-पुताई का काम करता था। वसीम ने ही बदमाशों को चेयरमैन के घर का नक्शा बनाकर शाहिद उर्फ चांद को दिया था। इसके बाद चांद ने जेल में बंद तीतरो निवासी बदमाश हैदर को बताया था। अंबाला जेल में बंद हैदर ने वहीं से डकैती के लिए पूरी टीम बनाई थी। घटना वाले दिन भी कांबिंग के दौरान पौने चार लाख रुपये जंगल से बरामद हुए थे। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि वादी ने जेवर की पहचान कर ली। कॉलेज चेयरमैन ने एसएसपी व उनकी टीम का धन्यवाद किया। एडीजी ने पुलिस टीम को 50 हजार का पुरस्कार दिया है।

chat bot
आपका साथी