दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगें....

कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 06:23 AM (IST)
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगें....
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगें....

सहारनपुर, जेएनएन। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई।

बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक कर्णसिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को चन्द्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वयं को देश सेवा के लिए तैयार करना चाहिए। बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दी और जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम संयोजिका अंजलि आर्या ने कहा कि बचपन से ही बच्चों के मन में देश के प्रति प्रेम व राष्ट के प्रति समर्पण की भावना जाग्रत करने हेतु समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर पूनम लौनी, रचना, शिवानी, मीनू, राजकुमार, शोभित, सुरेन्द्र व संयम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी