पॉलीथिन बंदी के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान

नकुड़(सहारनपुर) : पॉलीथिन से होने वाली हानियों तथा इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:18 PM (IST)
पॉलीथिन बंदी के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान
पॉलीथिन बंदी के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान

नकुड़(सहारनपुर) : पॉलीथिन से होने वाली हानियों तथा इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को लेकर हरि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से पॉलीथिन बंदी के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।

गुरुवार को हरि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में पॉलीथिन के कुप्रभावों को लेकर आयोजित गोष्ठी में विचार रखते हुए जेवी जैन कालेज सहारनपुर के प्रोफेसर डा. राजकुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पॉलीथिन प्रतिबंधित करके सरकार सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन के गलनशील न होने के कारण इसे खाने से मवेशियों की असमय मौत हो जाती है। इसके नष्ट न होने से यह पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। महाराज ¨सह कालेज की केमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डा. पूनम त्यागी ने कहा कि पॉलीथिन के निरंतर उपयोग से हम पर्यावरण को दूषित करने का काम कर रहे है। जिसके दुष्परिणाम हमें ही भुगतने होंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों को पॉलीथिन बंदी के लिए जागरुक करने का आह्वान भी किया। संस्था के चेयरमैन सुभाष चौधरी व डायरेक्टर मयंक चौधरी ने बताया कि पॉलीथिन बंदी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन बंदी में जागरुकता फैलाने तथा सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया गया। गोष्ठी में डा. एनपी राठौर, सचिन गुप्ता, प्रदीप कुमार, शिखा शर्मा, वंदना, तरन्नुम, उपदेश कुमार, पर¨वदर, सुनिता सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी