मुजफ्फरनगर में अस्वीकृत जर्सी वितरण का आरोप

समाज एकता समिति ने मुजफ्फरनगर के प्राथमिक स्कूलों में दो वर्ष पूर्व अस्वीकृत की गई जर्सियों के वितरण का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:11 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में अस्वीकृत जर्सी वितरण का आरोप
मुजफ्फरनगर में अस्वीकृत जर्सी वितरण का आरोप

सहारनपुर, जेएनएन। समाज एकता समिति ने मुजफ्फरनगर के प्राथमिक स्कूलों में दो वर्ष पूर्व अस्वीकृत की गई जर्सियों के वितरण का आरोप लगाया है। समिति ने मंडलायुक्त को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिंह ने मंडलायुक्त संजय कुमार को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में टेंडर ठेकेदार व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से स्कूलों में निम्न स्तर की जर्सिया वितरित कर गरीब छात्र-छात्राओं का शोषण किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी जानसाठ कार्यालय में वितरण के लिए लाई गई जर्सियां, जो दो वर्ष पूर्व डीएम द्वारा अस्वीकृत कर दी गई थी, का वितरण किया गया। समिति ने इसकी शिकायत डीएम, सीडीओ व बीएसए को की थी। कई बार मिलने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। अस्वीकृत जर्सियों का वितरण बेरोकटोक किया जा रहा है। प्रहलाद का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें मामले से दूर रहने को कहा गया। धमकी दी कि कोई भी झूठा मामला बनाकर जेल में डाल दिया जायेगा। आरोप लगाया कि टेंडर ठेकेदार द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रहलाद कुमार ने मंडलायुक्त से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी