ईएमए की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन इंडिया की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ह़ुआ जहां सभी ने एसोसिएशन हित में काम करने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:22 AM (IST)
ईएमए की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
ईएमए की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

सहारनपुर, जेएनएन। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन इंडिया की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ह़ुआ, जहां सभी ने एसोसिएशन हित में काम करने की शपथ ली।

देहरादून रोड स्थित होटल में हुए समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष केपीएस चौहान तथा प्रदेश संयोजक डा. ओपी शर्मा व राष्ट्रीय सचिव डा. एनएस टाकुली को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष डा. सुरेंद्र सिंह गुज्जर, जिला महामंत्री डा. महेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष डा. वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डा. सुरेंद्र कुमार, सचिव डा. मुकर्रम अली, संगठनमंत्री डा. मुख्तियार अली तथा सदस्य डा. रामेश्वरी देवी, डा. अनिल कुमार, डा. संदीप कौशिक, डा. विजय प्रताप सिंह तथा पुंडीर डा. निसार अली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केपीएस चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी सर्वमान्य एवं सर्वसुलभ चिकित्सा पद्धति है। ऐसे चिकित्सकों को कतर्ठ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो सिस्टम की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी