विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने वाले दावेदारों को सूंघा सांप : वरिष्ठ गुर्जर

सहारनपुर : वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष वरिष्ठ गुर्जर ने कहा कि मानकी गांव में आयोजित महापंचायत हर ह

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 12:11 AM (IST)
विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने वाले दावेदारों को सूंघा सांप : वरिष्ठ गुर्जर

सहारनपुर : वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष वरिष्ठ गुर्जर ने कहा कि मानकी गांव में आयोजित महापंचायत हर हाल में होकर रहेगी। महापंचायत में टिकट की दावेदारी ठोकने वाले और जनता के शोषण पर चुप बैठे नेताओं को बेनकाब किया जाएगा।

शुक्रवार को वीर गुर्जर महासभा के कार्यकर्ताओं ने मानकी मंदिर आयोजित होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के दूधली, रामूपुर, रणसुरा समेत कई गांवों जनसंपर्क किया। इसी दौरान आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ गुर्जर ने कहा कि देवबंद क्षेत्र के लोग अपराधियों के आतंक से परेशान हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी ठोकने वाले कुछ नेताओं को सांप सूंघा हुआ है। ऐसे लोगों को जनता की जान-माल की कोई चिंता नही है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन निर्दोष युवकों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को हटा उन्हें जेल से रिहा नही करता है तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने महापंचायत सफल बनाने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे सोनू मावी ने कहा कि महापंचायत को स्थगित नहीं किया गया है। प्रशासन के समय दिए जाने के चलते जल्द बैठक कर पंचायत की तिथि की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर भोला, गुड्डू, मनोज, अनिल, संजय व बंटी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी