पुलिस के खौफ से नदी में कूदा ट्रक चालक, मौत पर मचा बवाल

हुए केमरी बिलासपुर खजुरिया आदि आसपास के थाने की फोर्स बुला ली। पीएसी भी आ गई। सीओ केमरी आशोक कुमार पांडेय और सीओ बिलासपुर जयराम भी फोर्स के साथ पहुंच गए। दोनों क्षेत्राधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात की। परिज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 11:28 PM (IST)
पुलिस के खौफ से नदी में कूदा ट्रक चालक, मौत पर मचा बवाल
पुलिस के खौफ से नदी में कूदा ट्रक चालक, मौत पर मचा बवाल

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : नैनीताल हाईवे पर वाहन चेकिग कर रही पुलिस को देख रेत लेकर जा रहा ट्रक चालक घबरा गया। पुलिस ने ट्रक रुकवाया तो वह कूदकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो चालक नदी में कूद गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हाईवे पर आ गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हाईवे पर जाम लगा दिया।

भोट थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक याकूब खां थूनापुर निवासी 40 वर्षीय रहीस अहमद पुत्र हबीब शाह ट्रक चलाता था। वह बुधवार शाम पांच बजे बिलासपुर के किसी क्रेशर से ट्रक में रेत लेकर रामपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में पीलाखार नदी के पुल पर वाहन चेकिग कर रही पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया। चालक पुलिस को देख घबरा गया और ट्रक से कूदकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने नदी में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों को जब ग्रामीणों से घटना के बारे में पता चला तो वे थाने पहुंच गए। थाने के सामने जाम लगा दिया। परिवार की महिलाएं भी आ गई। चीख पुकार करने लगीं। ट्रक भरकर गांव से अन्य लोग भी आ गए। ट्रक को हाईवे के बीच में खड़ा कर दिया और खुद भी सड़क पर पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। हाईवे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ नजर आने लगी। लोगों के गुस्से और जाम की समस्या को देखते हुए केमरी, बिलासपुर, खजुरिया आदि आसपास के थाने की फोर्स बुला ली। पीएसी भी आ गई। सीओ केमरी अशोक कुमार पांडेय और सीओ बिलासपुर जयराम भी फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात की। परिजनों का कहना था कि पुलिस इस मौत की जिम्मेदार है। नदी से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन घटना की जानकारी हमें नहीं दी। परिजन थाना प्रभारी समेत दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच सीओ केमरी को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कराया रूट डायवर्ट

नैनीताल हाईवे पर सैकड़ों लोगों द्वारा जाम लगाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने जाम की समस्या को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिया। रामपुर से आने वाले वाहनों को वापस केमरी होते हुए भेजा गया, जबकि बिलासपुर से आने वाले वाहनों को गुजरैला गांव होते हुए केमरी भेजना शुरू कर दिया। बिलासपुर और केमरी के क्षेत्राधिकारियों द्वारा परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया गया और जाम खुलवाया। इस तरह करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस अधिकारी जाम खुलवाने के बाद परिजनों को थाने ले आए, समाचार लिखे जाने तक उनसे बात की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी