दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने पर घर में घुसकर गोली मारी

रामपुर जिले में पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही रंजिश शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:46 PM (IST)
दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने पर घर में घुसकर गोली मारी
दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने पर घर में घुसकर गोली मारी

रामपुर : जिले में पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही रंजिश शुरू हो गई है। दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने को लेकर एक प्रत्याशी समर्थक ने दूसरे प्रत्याशी का चुनाव लड़ाने वाले पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। तमंचे से फायरिग भी की। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना गंज कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव की है।

गांव निवासी अली मुहम्मद ने प्रधान पद महिला प्रत्याशी सीमा का चुनाव लड़ाया था। आरोप है कि इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। शुक्रवार को दोपहर के समय दूसरे पक्ष के लोग तमंचे, लाठी-डंडे और लोहे की राड लेकर उसके घर में घुस गए। उस पर तमंचे की बटों से वार किया। लोहे की राड से मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बचाने आए गांव के आलम पर तमंचे से फायरिग की। छर्रे पेट में लगने से वह घायल हो गया, तब तक चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग आ गए, जिस पर हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंज कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह यादव ने बताया कि घायल अली मोहम्मद की तहरीर पर की तहरीर पर गांव के 13 लोगों पर बलवा, घर में घुसकर मारपीट करना, हत्या का प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ पंचायत चुनाव के समय रेड कार्ड भी जारी किए गए थे। सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी