निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों का वेतन काटा

रामपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराए गए औचक निरीक्षण में 30 से ज्यादा शिक्षक अनु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:34 PM (IST)
निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों का वेतन काटा
निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों का वेतन काटा

रामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराए गए औचक निरीक्षण में 30 से ज्यादा शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र गायब मिले। इन सभी पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मच गई है।

सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में पांच शिक्षकों समेत 33 लोग गैर हाजिर मिले।

एसआरजी टीम के सदस्य 12 बजे शाहबाद के ठिरिया गांव पहुंचे तो विद्यालय बंद पाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दनियपुर में सहायक अध्यापक मोहम्मद उमर, प्राथमिक विद्यालय में रंजीत सिंह गायब मिले। जटपुरा में सुरेंद्र सिंह, अनवा में शिक्षिका रागनी, भंवरकी में अंकित बाबू, नदारद मिले जबकि यहां का उच्च प्राथमिक स्कूल बंद पाया गया। सहविया में अनुदेशक अरविद कुमार व मयंक साहू विद्यालय से गायब मिले। इसके अलावा तुरखेड़ा में शिक्षा मित्र ममता, मुखराम, सूरज पाल, राजेश कुमारी, सैफनी में प्रियंका व सुजाता, दनियपुर में रंजीत, फिरदौस, करनपुर में दयावती, असालतपुर में शाहिद हुसैन, मंसूरपुर में समीना, अनूप कुमारी, मित्तरपुर में, आनंदपाल, केसरपुर में पूनम यादव, राम बहादुर अनुपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक विद्यालय टांडा में शिक्षा मित्र राजीव हस्ताक्षर कर गायब हो गए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने गायब मिले सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का एक दिन का वेतन काट दिया है। साथ ही कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों में खलबली मच गई है।

chat bot
आपका साथी