एडीएम के बेटी समेत 25 कोरोना पॉजिटिव

226 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव 119 ने कोरोना से जीती जंग।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:05 AM (IST)
एडीएम के बेटी समेत 25 कोरोना पॉजिटिव
एडीएम के बेटी समेत 25 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में पिछले तीन दिन से कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं, जो प्रशासन के लिए राहत की बात है। सोमवार को आई एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी की बेटी भी हैं। अपर जिलाधिकारी और उनकी पत्नी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। इसके इतर 119 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। उन्हें घर भेज दिया है। जिले में तीन दिन पहले तक रोजाना 50 से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या कम होने लगी है। शनिवार को 46 और रविवार को 17 लोगों की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार को भी 25 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले। इनमें एक प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में संक्रमित हुआ है, जबकि 12 एंटीजन टेस्ट और 12 ही लैब से आई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को 119 पुराने मरीज ठीक होने पर घर भेज दिए हैं। 25 नए मरीजों में पुलिस लाइन, रामनाथ कालोनी, इंदिरा कालोनी, कुंज विहार गंगापुर, बाबा दीप सिंह नगर, मुहल्ला चक स्वार, ग्राम नवाबपुरा टांडा, अब्बासनगर टांडा आदि क्षेत्र के हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4265 पहुंच गई है। इनमें 3689 ठीक हो चुके हैं, जबकि 43 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 533 सक्रिय मरीज हैं। निगेटिव को बना दिया पॉजिटिव

रामपुर : टांडा और सैदनगर में हुए एंटीजन टेस्ट में दो लोगों की रिपोर्ट पोर्टल पर गलत अपलोड कर दी गई। दोनों लोग निगेटिव थे, लेकिन पोर्टल पर उन्हें पॉजिटिव दर्शा दिया। हालांकि बाद में भूल सुधार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों नाम पॉजिटिव वाली सूची से हटा दिए। इनमें एक टांडा सीएचसी के आशीष दयाल और दूसरा सैदनगर के अतीकुर्रहमान का नाम पॉजिटिव में शामिल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी