एसडीएम ने 13 स्टोन क्रेशर किए सीज

स्वार जासं शासनादेश के अनुरुप अभिलेख पूरे न होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 08:03 PM (IST)
एसडीएम ने 13 स्टोन क्रेशर किए सीज
एसडीएम ने 13 स्टोन क्रेशर किए सीज

स्वार, जासं : शासनादेश के अनुरुप अभिलेख पूरे न होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी व खनन अधिकारी ने 13 स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया है, जबकि अन्य स्टोन क्रेशर चालू रहने से स्टोन क्रेशर स्वामियों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।

शासनादेश के अनुसार स्टोन क्रेशर स्वामियों पर नई परमीशन नीति न होने के कारण डीएम के निर्देश पर एसडीएम डा. राजेश कुमार व खनन अधिकारी कमल कश्यप बुधवार को स्टोन क्रेशरों पर पहुंच गए। नई परमीशन नीति के अभिलेख मांगे। न दिखाने पर गांव अजीतपुर के कोसी नदी किनारे लगे गुरु हरकिशन, गुरु क्रपा, अमरदास, रामदास, अजीतपुर, बीपी, सांई, धनलक्ष्मी, ढिल्लो, सिंह मिनीरल्स, नैनी, सतनाम, सिद्ध बली स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया। स्टोन क्रेशर संचालकों में हड़कंप मचा है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र में 24 स्टोन क्रेशर संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासन की अधूरी कार्रवाई करने से अन्य स्टोन क्रेशर संचालक कोसी नदी से खनन कर रातों को डंप कर रहे हैं। वाहनो में भर सप्लाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी