विधवा की जमीन का फर्जी बैनामा कराने में 13 के खिलाफ रिपोर्ट

टांडा: उप निबंधक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से साठगांठ कर जमीन का फर्जी बैनामा करा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:41 PM (IST)
विधवा की जमीन का फर्जी बैनामा कराने में 13 के खिलाफ रिपोर्ट
विधवा की जमीन का फर्जी बैनामा कराने में 13 के खिलाफ रिपोर्ट

टांडा: उप निबंधक कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से साठगांठ कर जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। विधवा की शिकायत पर पुलिस ने सीओ राहुल कुमार के आदेश पर 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मुहल्ला भीमापुरी निवासी विधवा सुनीता सक्सेना का कहना है कि उसकी आराजी में दुकानें व दो मकान हैं। वह मकान व दुकानों की मालिक व काबिज है। नगर पालिका अभिलेखों में उनके नाम दर्ज है। आराजी में से दबंगों ने फर्जी विक्रेता दिखाकर तथा उपनिबंधक व उपनिबंधक कार्यालय में तैनात कर्मचारी से साठगांठ कर जमीन का फर्जी बैनामा कराया। बैनामा कराने में भूमाफिया व दबंगों ने मोटी रकम ऐंठकर पूरा साथ दिया। मुहल्ला भीमपुरी निवासी विधवा सुनीता ने सीओ राहुल कुमार के आदेश पर मुहल्ला बालकराम नजीबाबाद जिला बिजनौर निवासी कृष्ण अवतार, अमीर वानो निवासी मुहल्ला भव्वलपुरी, सरोज बाला निवासी हसनपुर जिला अमरोहा, मुहल्ला मनिहारान निवासी मोहम्मद नासिर, गांव सेंटाखेड़ा निवासी मोहम्मद अहमद, तहसील उपनिबंधक मोहम्मद यामीन, उप निबंधक कार्यालय में तैनात बाबू हरिओम सक्सेना, फारूक सैफी एडवोकेट, मुहल्ला भव्वलपुरी निवासी बरकतुल्ला मंसूरी, नियमतुल्ला, इफ्तेखार, शैलेष वर्मा व एक अन्य किे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।ध्यान रहे कि विधवा सुनीता तथा विधवा पूजा सक्सेना लगातार डीएम, एसपी, एसडीएम आदि के कार्यालयों के कई दिन से चक्कर लगा रही थीं।

chat bot
आपका साथी