महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, रामपुर: ऑल इंडिया सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास एवं सैनी ध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:43 PM (IST)
महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास का शिलान्यास
महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, रामपुर: ऑल इंडिया सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास एवं सैनी धर्मशाला का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी द्वारा शिलान्यास किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास और सैनी धर्मशाला बनाने का कार्य सराहनीय प्रयास है। यह बड़े गर्व की बात है कि आल इंडिया सैनी समाज ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इस कार्य में सहयोग करने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। इस मौके पर सैनी समाज महिला अध्यक्ष लक्ष्मी सैनी ने कहा कि वह प्रदेश में ऐसे कार्य के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। प्रेमपाल सैनी ने कहा कि हमारे समाज में जन्मे महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से छात्रावास एवं धर्मशाला शिलान्यास समारोह में पहुंचकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं साधारण परिवार का रहने वाला हूं। मैंने भी शहर में एक किराए के कमरे मे शिक्षा ली है। इस बात से मुझे गर्व है कि मेरे समाज का कोई भी व्यक्ति किराए का कमरा लेकर शिक्षा ग्रहण नहीं करेगा। अब महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास में रहकर पढ़ाई करेंगे और समाज का मान-सम्मान बढ़ने का काम करेगा। कार्यक्रम संचालन आल इंडिया सैनी समाज के जिलाध्यक्ष रूप ¨सह ने गया। इस मौके पर हरिओम सैनी, टीटू सैनी, विजय सैनी, भागीरथ सैनी, बसंत सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी