घर बैठे खाते से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे डाकपाल भूरे सिंह

जागरण संवाददाता रामपुर लॉक डाउन में प्रशासन से लेकर समाज सेवी संस्थाएं तक जनता की परेशानी को दूर करने में लगे हैं। ऐसे में दीनपुर गांव निवासी डाकपाल भूरे सिंह यादव ग्रामीणों की पैसे की परेशानी को घर बैठे दूर कर रहे हैं। वे मोबाइल एप के माध्यम से आधार कार्ड द्वारा ग्रामीणों को उनके खातों से रुपये उपलब्ध करवा रहे हैं। भूरे सिंह की नियुक्ति यूं तो मनकरा गांव के उप डाकघर में है। फिलहाल लॉक डाउन के चलते वह दीनपुर गांव में अपने आवास पर ही रह रहे हैं। इस दौरान वह ग्रामीणों को हो रही पैसों की परेशानी को देखते हुए अपने निवास पर पोस्ट पेमेंट बैंकिग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके माध्यम से खाताधारक के आधार कार्ड से पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक नकद निकासी की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान किसी ग्रामीण का फोन आने पर वह उसके घर जा कर भी सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस सुविधा के माध्यम से ग्रामीणों को बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 10:43 PM (IST)
घर बैठे खाते से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे डाकपाल भूरे सिंह
घर बैठे खाते से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे डाकपाल भूरे सिंह

जागरण संवाददाता, रामपुर : लॉक डाउन में प्रशासन से लेकर समाज सेवी संस्थाएं तक जनता की परेशानी को दूर करने में लगे हैं। ऐसे में दीनपुर गांव निवासी डाकपाल भूरे सिंह यादव ग्रामीणों की पैसे की परेशानी को घर बैठे दूर कर रहे हैं। वे मोबाइल एप के माध्यम से आधार कार्ड द्वारा ग्रामीणों को उनके खातों से रुपये उपलब्ध करवा रहे हैं। 

भूरे सिंह की नियुक्ति यूं तो मनकरा गांव के उप डाकघर में है। फिलहाल लॉक डाउन के चलते वह दीनपुर गांव में अपने आवास पर ही रह रहे हैं। इस दौरान वह ग्रामीणों को हो रही पैसों की परेशानी को देखते हुए अपने निवास पर पोस्ट पेमेंट बैंकिग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके माध्यम से खाताधारक के आधार कार्ड से पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक नकद निकासी की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान किसी ग्रामीण का फोन आने पर वह उसके घर जा कर भी सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस सुविधा के माध्यम से ग्रामीणों को बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा। 

chat bot
आपका साथी