एक घंटे तक खड़ी रही पटवाई फाटक पर मालगाड़ी

ग्रीन फील्ड में नन्हें-मुन्नों ने मचाया धमाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:07 AM (IST)
एक घंटे तक खड़ी रही पटवाई फाटक पर मालगाड़ी
एक घंटे तक खड़ी रही पटवाई फाटक पर मालगाड़ी

मिलक, जासं : नगर स्थित पटवाई के रेलवे क्रॉसिग पर मालगाड़ी खड़ी होने से क्रॉसिग एक घंटे के लिए बंद रही। इस दौरान फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से गुजरते दिखाई दिए।रविवार की शाम तीन बजे बरेली दिशा से रामपुर की ओर जा रही मालगाड़ी, क्रॉसिग पर आकर खड़ी हो गई। क्रॉसिग पर मालगाड़ी एक घंटे तक खड़ी रही।उसके दोनों ओर से गुजरने वाले वाहनों की कतारें लग गईं। मालगाड़ी शाम चार बजे फाटक से हटी।ट्रेन के चलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रेलवे फाटक पर मालगाड़ी खड़ी होना कोई नई बात नहीं है। फाटक पर कई-कई घंटों के लिए मालगाड़ी खड़ी रहती है। क्रॉसिग पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग बरसों पुरानी है। केंद्र व राज्य की सरकारों ने फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण कराने का वायदा किया था। बरसों बीतने के बावजूद भी आज तक फाटक पर ओवरब्रिज नहीं बनाया गया। फाटक पर ट्रेन खड़ी रहने से लोग पांस से छह घंटों के लिए जाम में फंसे रहते हैं। फाटक पार रहने वाले ग्रामीण, मरीज, छात्र आदि को फाटक बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी