जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के मामले में 14 को होगी सुनवाई

रामपुर जासं पत्नी और बेटे के संग जेल में बंद सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:03 AM (IST)
जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के मामले में 14 को होगी सुनवाई
जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के मामले में 14 को होगी सुनवाई

रामपुर, जासं: पत्नी और बेटे के संग जेल में बंद सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन अधिगृहीत करने के मामले में अब 14 अगस्त को सुनवाई होगी। जमीन का यह मामला अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता के न्यायालय में चल रहा है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि सपा शासनकाल में कैबिनेट ने मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को जमीन खरीदने में स्टाम्प लगाने से छूट दी थी। बताया गया था कि ट्रस्ट चैरिटी का काम करती है। ट्रस्ट के जरिए चलने वाली जौहर यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यकों को मुफ्त पढ़ाया जाएगा लेकिन, मुफ्त नहीं पढ़ाया गया। इस शिकायत पर जांच पड़ताल भी हुई। फरवरी 2020 में अपर जिलाधिकारी की अदालत में केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले में जेल में सांसद को नोटिस भी भेजा गया था, जिसे लेने से सांसद ने इन्कार कर दिया था। अपर जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि इस मामले में 14 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी