प्रेमी की चौखट पर युवती ने जहर खाकर दी जान

टांडा (रामपुर) प्यार की खातिर युवती ने प्रेमी की चौखट पर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 11:52 PM (IST)
प्रेमी की चौखट पर युवती ने जहर खाकर दी जान
प्रेमी की चौखट पर युवती ने जहर खाकर दी जान

टांडा (रामपुर) : प्यार की खातिर युवती ने प्रेमी की चौखट पर जान दे दी। उसने जहर पीने के बाद पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी हालत बिगड़ गई बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर प्रेमी और उसके भाई निवर्तमान ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से युवक और उसके परिवार के लोग फरार हैं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है।

घटना टांडा थाना क्षेत्र के गांव धनुपुरा की है। धुनुपुरा के पास के गांव मुकटपुर की अरमाना धनुपुरा के निवर्तमान प्रधान मुरशद पाशा के भाई नाजिम से प्यार करती थी। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रधान व अन्य स्वजन इस शादी के खिलाफ थे। बाद में युवक भी स्वजनों के दबाव में आ गया और उसने भी युवती से दूरी बना ली। वह शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा। रविवार दोपहर अचानक युवती प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई और फसलों में डालने वाला कीटनाशक पी लिया। इसे वह साथ लेकर आई थी। इसके बाद फोन करके पुलिस को सूचना दे दी। कीटनाशक पीने से युवती की हालत बिगड़ने लगी। वह प्रेमी के दरवाजे के सामने ही बेहोश हो गई। कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। युवती को गाड़ी में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता इरशाद का कहना है कि उसकी पुत्री अरमाना नाजिम से निकाह करना चाहती थी। लेकिन, नाजिम ने अपने भाई मुरशद के दबाव में निकाह से मना कर दिया। इससे बेटी का दिल टूट गया और उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। उन्होंने युवक और उसके भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सीओ धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि नाजिम और उसके भाई निवर्तमान प्रधान मुरशद पाशा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित और उनके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी