नागरिता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल में पांच आरोपित पकड़े

गंज कोतवाली पुलिस ने तीन और शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:05 AM (IST)
नागरिता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल में पांच आरोपित पकड़े
नागरिता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल में पांच आरोपित पकड़े

जागरण संवाददाता, रामपुर : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए बवाल के मुकदमे में फरार चल रहे पांच अन्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लोग गंज कोतवाली पुलिस और दो शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े हैं। 21 दिसंबर 2019 को शाहबाद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भीड़ सड़कों पर आ गई थी। भीड़ ने जगह-जगह बवाल कर दिया था। हाथीखाना चौराहे पर हुए बवाल में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। बवाल के दौरान भीड़ ने छह बाइक और भोट थाने की जीप को भी फूंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में शहर कोतवाली और गंज कोतवाली में 100 से ज्यादा नामजद और 1000 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गंज कोतवाल रामवीर सिंह ने बताया कि इस मुकदमे में आरोपित तीन लोगों को बुधवार को पकड़ा है। इनमें मुहल्ला कैथ का पेड़ पीला तालाब रोड का नदीम, मुहल्ला मस्जिद काले खां का अखलाक और मुहल्ला खटकान का पप्पी टेलर उर्फ ताजदार है। उधर, शहर कोतवाली पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है, उनमें मुहल्ला बेरियान का अराहत मियां और मुहल्ला कसाईखाना का रफात मलिक है। शहर कोतवाल रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी