चकमार्ग को ध्वस्त कर अवैध खनन करने में किसान पर एफआइआर

लेखपाल को आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:00 PM (IST)
चकमार्ग को ध्वस्त कर अवैध खनन  करने में किसान पर एफआइआर
चकमार्ग को ध्वस्त कर अवैध खनन करने में किसान पर एफआइआर

जासं, स्वार : चकमार्ग को काटकर अवैध खनन करने के मामले में उप जिलाधिकारी ने किसान पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ दिन पूर्व एसडीएम यमुनाधर चौहान को सूचना मिली थी कि घोसीपुरा पटटीकलां गांव में कोसी नदी के घाट पर चकमार्ग को काटकर अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने लेखपाल निरंकार सिंह को मौके पर जाकर जांच करने तथा उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए थे। इस पर लेखपाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच में पाया कि गाटा संख्या 748 राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के रुप में दर्ज है। उसे पड़ोसी खेत स्वामी बलराम सिंह ने खुर्दबुर्द कर अवैध खनन कर उसकी बिक्री शुरू कर दी है। इससे सर्वाजानिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। साथ ही चकमार्ग ध्वस्त हो जाने से आवागमन भी बाधित होकर रह गया है। लेखपाल ने सारे मामले से एसडीएम को अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने लेखपाल को आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी