बिना मास्क के जिला अस्पताल में किसी को न आने दें: डीएम

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:29 PM (IST)
बिना मास्क के जिला अस्पताल में किसी को न आने दें: डीएम
बिना मास्क के जिला अस्पताल में किसी को न आने दें: डीएम

रामपुर, जेएनएन। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ सेवाओं की स्थिति, सैनिटाइजेशन व स्वच्छता आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिना मास्क के जिला अस्पताल में किसी को एंट्री न दी जाए, इस संबंध में सीएमओ को निर्देश दिए।

उन्होंने परिसर में बिना मास्क पहने हुए तीमारदारों को मास्क भी वितरित कराए तथा कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी दशा में चिकित्सालय परिसर में प्रवेश न दिया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा को चिकित्सालय का नियमित रुप से सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। कहा कि पूर्व में एक मरीज की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का मामला सामने आया था, जिसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पूर्व जिला चिकित्सालय भी आया था। इस को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने तथा डाक्टरों को संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए बेहद जरूरी है कि जो भी व्यक्ति यहां आएं उन के द्वारा मास्क का उपयोग एवं शारीरिक का सख्ती से अनुपालन किया जाना चाहिए। मानक के अनुसार मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने परिसर में मास्क का स्टाल लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को सस्ते दर पर बेहतर मास्क उपलब्ध हो सकें। मरीजों के सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि किसी में वायरस के जरा भी लक्षण मिलें तो उन्हें चिह्नित कर प्रोटोकॉल के अनुसार तत्काल जांच एवं उपचार प्रदान किया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी