दहेज में एक लाख रुपये न देने पर महिला को पीटकर घर से निकाला

पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:12 PM (IST)
दहेज में एक लाख रुपये न देने पर महिला को पीटकर घर से निकाला
दहेज में एक लाख रुपये न देने पर महिला को पीटकर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, टांडा : दहेज में एक लाख रुपये न देने पर महिला के साथ ससुरालियों ने मारपीट की और धक्के देकर घर से निकाल दिया। महिला ने पति सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दढि़याल निवासी महिला शकीला का कहना है कि उसका विवाह विजयनगर, गजरौला, जनपद अमरोहा निवासी मोहम्मद नावेद के साथ 13 वर्ष पहले हुआ था। शादी में काफी दान दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुरालिये दहेज के सामान से खुश नहीं थे। आए दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। पति व ससुरालिये लगातार एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे पीटते थे। उसके मायके वाले उनकी मांग पूरी करने में असमर्थ थे। ससुरालिये मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। उसके तीन बच्चे हुए। इसके बाद वह बीमार हो गई। उसने ससुरालियों से बीमारी को बताया तो उन्होंने कहा पहले अपनी मायके से एक लाख रुपये लाकर दे, तभी तेरा इलाज होगा।

मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर धक्के देकर घर से निकाल दिया। उसने अपनी बीमारी का इलाज अपने मायके आकर कराया। ठीक होने पर उसके भाई आदि ने उसके पति से ले जाने को कहा तो उन्होंने कहा कि पहले एक लाख रुपये लाकर दो तभी उसे रखेंगे। उसके बच्चे भी ससुरालियों ने अपने पास रख लिए हैं।

महिला ने आरोपियों से बच्चे दिलाने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पति मोहम्मद नावेद, सास नूरजहां, ससुर सत्तार अहमद तथा इफ्तिखार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी