दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा

दिव्यांग बचों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:12 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा
दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा

जागरण संवाददाता, रामपुर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आश्रम पद्धति विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। सबने करतल ध्वनि के साथ हर प्रस्तुति पर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान जिलाधिकारी आन्जनेय कुमारप सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप के अंतर्गत सामान्य व्यवहार के विभिन्न तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि ये बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सामान्य ढंग से जीवन यापन करने में सफल हो सके। हमें ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के सामान होते हैं। उनमें संस्कार एवं बेहतर शिक्षा का सामवेश करके उन्हें बेहतर जीवन शैली प्रदान करने में अध्यापक एवं अभिभावक के साथ-साथ समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। साथ ही प्रत्येक सामान्य व्यक्ति का दायित्व है कि दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के बजाय उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उनका सहयोग करें। ये भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है। उनके अंदर छिपी दिव्यांगता में निखार लाकर उन्हें अच्छा भविष्य प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बेहतरी के लिए खेल के मैदानों को विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजन की जरूरतों एवं उनके विकास को ध्यान में रखकर शहर में ऐसा पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें खेलने के साथ ही उनके दैनिक उपयोग एवं सहयोग प्रदान करने वाले उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत इस बात कि है कि उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। अंत में जिलाधिकारी ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जगतभूषण श्रीवास आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी