बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

आगरा मुरादाबाद हाइवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंदा मुंडन संस्कार कराकर वापस जा रहे थे परिजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:25 AM (IST)
बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

बहजोई। बहजोई थाने क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा हाइवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस व चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। मृतक महिला रामपुर की रहने वाली है।

रामपुर जिले के थाना शाहबाद निवासी थान सिंह अपनी पत्नी प्रेमलता (28) व रिश्तेदार बदायूं जिले के थाना फैजगंज बहटा क्षेत्र के गांव थानपुर निवासी मिथलेश पत्नी ओंमकार के साथ बाइक से बुधवार की सुबह बुलंदशहर जिले के वैलोन में बच्चे का मुंडन संस्कार कराने गए थे। सुबह करीब पौने दस बजे तीनों बाइक से रामपुर के लिए लौट रहे थे जैसे ही बाइक बहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा हाइवे पर गांव लहरावन के निकट पहुंची तो पीछे से आ रहे रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रेमलता ने कुछ देर बाद ही मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस व चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया गया। जहां से डाक्टर ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महिला की मौत की सूचना पर परिजन जा पहुंचे। शव देखकर उनकी चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह भड़ाना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस व चालक को पकड़ लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

chat bot
आपका साथी