नुक्कड़ नाटक पेश कर मतदाताओं को किया जागरूक

मिलक, जासं: शनिवार को हाईवे स्थित चिल्ड्रेन अकेडमी स्कूल में मतदाता जागरूक एवं स्वच्छता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:33 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक पेश कर मतदाताओं को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक पेश कर मतदाताओं को किया जागरूक

मिलक, जासं: शनिवार को हाईवे स्थित चिल्ड्रेन अकेडमी स्कूल में मतदाता जागरूक एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यातिथि एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव और सीओ मिलक नरेंद्र पाल ¨सह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।

कक्षा नौ की छात्राओं ने मुख्यातिथि के लिए गीत प्रस्तुत कर उन्हें कलम उपहार स्वरूप भेंट की। इसके बाद उमेजा ने नए मतदाता जागरूक स्वच्छता अभियान पर छात्राओं से प्रश्न पूछे। कक्षा नौ व 12 के छात्रों ने स्वच्छता सेवा विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश किया, जिसमें गंदगी ना फैलाने का संदेश दिया। एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को मतदान व स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी से 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता बनने। बाहर और आसपास सफाई रखने की अपील की। मुख्यातिथि द्वारा कक्षा 10 व 12 के वर्ष 2018 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में दक्ष, सुरभि, नावेद, योगेंद्र, मोहन गौतम, आयुष रहे। मुख्यातिथि ने एपीजे अब्दुल कलाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में अविरल पांडे, चैतन्य पांडे, अर्पित, शाहीन आदि रहे। अंत में विद्यालय के संस्थापक गंगा शंकर पांडे, प्रबंधक मनोज कुमार, प्रधानाचार्य रीना दुबे ने मुखर्जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी