आसान होगी नैनीताल की राह

मुस्लेमीन, रामपुर । लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर बने बाइपास पर इसी सप्ताह ट्रैफिक चालू हो जाएगा। इससे नैनीता

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 11:00 PM (IST)
आसान होगी नैनीताल की राह

मुस्लेमीन, रामपुर । लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर बने बाइपास पर इसी सप्ताह ट्रैफिक चालू हो जाएगा। इससे नैनीताल जाने वाले पर्यटकों की राह भी आसान हो जाएगी। उन्हे रामपुर में लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।

रामपुर में हाइवे पर रोज जाम लगता है, इससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। नैनीताल जाने वाले पर्यटक भी अक्सर इस जाम में फंस जाते हैं। लोगों की इस समस्या का समाधान कराने के लिए करीब सात साल पहले केंद्र सरकार ने रामपुर में बाइपास बनाने को मंजूरी दी थी, लेकिन सरकारी मशीनरी की सुस्ती के चलते रफ्तार के इस प्रोजेक्ट को गति नहीं मिल सकी। कोसी पुल से शहजादनगर के पास तक नौ किलोमीटर लंबे बाइपास पर मंसूरपुर, आगापुर, टिकट गंज, शादी की मढ़ैया, फैजुल्ला नगर, अलीनगर जुनूबी और दुर्गनगला आदि गांव की जमीन आई है। इसमें जिन किसानों की जमीन आई, उनमें कई ने विरोध किया। वे ज्यादा मुआवजा चाहते थे। मामला कोर्ट तक गया। कई साल इसी में गुजर गए और काम लटका रहा। बाद में किसानों से बात कर उन्हे मनाया। मुआवजा देने के बाद उनकी जमीन पर बाइपास का काम शुरू हुआ। इसके बाद आगापुर गांव में कुछ मकान रास्ते में आ गए। वे लोग हटने को तैयार नहीं थे, लेकिन पिछले दिनों अफसरों ने उन्हे भी मना लिया और यहां भी रोड बना दी गई। अब बाइपास बनकर तैयार है, सिर्फ टै्रफिक चालू होने की देर है।

बाइपास चालू होने से कई फायदे होंगे। हाइवे के आसपास स्थित स्कूलों के बच्चों को तो बड़ी राहत मिल सकेगी। दयावती मोदी अकादमी, व्हाइट हाल, सेंटपाल्स, सनवे और ईस्ट वेस्ट स्कूल की बसें आए दिन जाम में फंसते रहती हैं। पनवड़िया रेलवे क्रासिंग पर भी जाम का सामना करना पड़ता है। यहां भी ओवर ब्रिज बन रहा हा। इसके बनते ही क्रासिंग के जाम से भी निजात मिल सकेगी। सिविल लाइंस में जाम के कारण कोराबार भी प्रभावित होता है, जो बेहतर हो सकेगा।

बाइपास चालू होने से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिल सकेगी। उनके वाहन हाइवे पर तो फर्राटा भरते हुए रामपुर तक पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां आकर जाम में फंस जाते हैं। बाइपास पर ट्रैफिक शुरू होते ही उन्हे रामपुर के जाम से निजात मिल जाएगी। पर्यटकों के लिए एक और अच्छी खबर है। लखनऊ दिल्ली मार्ग से नैनीताल मार्ग को जोड़ने वाले बाइपास को भी फोरलेन बनाने की कवायद चल रही है। नैनीताल जाने वाले वाहन इसी बाइपास से गुजरेंगे। दिल्ली और बरेली की ओर से आने वाले पर्यटक शहजादनगर के पास से इसी बाइपास से होते हुए जौहर अस्पताल के पास नैनीताल रोड पर निकलेंगे। जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी का कहना है कि बाइपास बनकर तैयार है। इसी सप्ताह ट्रैफिक चालू होने की उम्मीद है। लखनऊ दिल्ली हाइवे से नैनीताल रोड को जोड़ने वाले बाइपास की भी शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी, ताकि पर्यटक उसी से होकर जा सकें।

chat bot
आपका साथी