जिविनि कार्यालय पर शिक्षकों का प्रदर्शन

रामपुर। लंबित मांगों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य शुक्रवार को जिला विद्या

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 11:18 PM (IST)
जिविनि कार्यालय पर  शिक्षकों का प्रदर्शन

रामपुर। लंबित मांगों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। मांगे पूरी न किए जाने पर रोष जताया और जिविनि के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने जल्द से जल्द समस्याएं दूर करने की मांग की है।

कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों ने कहा कि उनकी कई समस्याएं लंबे समय से पूरी नहीं की जा रही है, जबकि लगातार जिविनि से इसकी मांग की जा रही है। इससे शिक्षकों में भारी रोष है। बताया कि सनातन धर्म इंटर कालेज के सहायक अध्यापक रामपूजन सिंह को गायब हुए सात वर्ष हो गए है, विभागीय नियमों के अनुसार सात वर्ष के बाद व्यक्ति को मृतक मान लिया जाता है। ऐसे में उनकी पत्‍‌नी को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी मिलनी चाहिए, जो अभी तक नहीं मिली है। इसके अलावा इसी विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक शिवकांत अग्रवाल, सहायक लिपिक ब्रजेश का वेतन अवशेष भुगतान, आर्य विद्यालय मिलक के प्रधानाचार्य तुलाराम गंगवार का वेतन निर्धारण, हीरा इंटर कालेज मेंहदीपुर के डॉ. जितेन्द्र कुमार का एरियर भुगतान, मूल्यांकन पारिश्रमिक न मिलने आदि की मांगे है। सभी ने अविलंब मांगे पूरी करने की मांग की है। इसको लेकर ज्ञापन भी दिया। वहीं जिलामंत्री चितेन्द्र कुमार यदुवंशी ने बताया कि दो से चार फरवरी तक इलाहबाद में प्रांतीय सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री महबूब अली होंगे। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर अध्यक्ष शुभेन्द्र पाल सिंह, ओम प्रकाश, हरिराज सिंह यादव, सौ सिंह, डॉ. जितेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश यदुवंशी, गिरिजा शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी