वकीलों ने तहसीलदार कोर्ट का किया घेराव

रामपुर। टांडा तहसील में गुरुवार दोपहर बारह बजे तक तहसीलदार व अन्य कर्मियों के न आने पर बार एसोसिएशन

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:44 PM (IST)
वकीलों ने तहसीलदार  कोर्ट का किया घेराव

रामपुर। टांडा तहसील में गुरुवार दोपहर बारह बजे तक तहसीलदार व अन्य कर्मियों के न आने पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसीलदार कोर्ट के सामने खड़े होकर रोष जताया। कोर्ट का घेराव कर लिया। बाद में उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर शांत हुए।

तहसील में अधिकतर कर्मचारी देर से आते हैं, जिससे किसी आवश्यक कार्य से तहसील जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसीलदार या एसडीएम तो किसी मीटिंग या आवश्यक कार्य से देरी से आते हैं पर तहसीलदार पेशकार सहित अन्य कर्मी भी रोजाना देरी से आते हैं। तहसीलदार पेशकार तो मनमानी पर उतारू हैं। वे तो दोपहर से पहले आते ही नहीं। तहसीलदार कोर्ट का दोपहर 12 बजे तक ताला लटका होने से बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रोष जताया। उन्होंने तहसीलदार कोर्ट का घेराव कर लिया। बाद में मामले से एसडीएम अरविन्द कुमार मिश्रा को अवगत कराया। एसडीएम के सुधार के आश्वासन पर अधिवक्ता शांत हुए। इस मौके पर राजकुमार चौहान, खुर्शीद अहमद, प्रताप सिंह चौहान, श्योराज सिंह, मोहम्मद तारिक, बलवंत सिंह, प्रमोद कुमार, सद्दीक अहमद, मोहम्मद फारुक सैफी, जयप्रकाश सैनी अशोक कुमार, दिनेश चौहान, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे। उधर सभासद मोहम्मद अफसर सहित मोहम्मद यूसुफ, थान सिंह, करन, दिनेश, राहुल आदि का कहना था कि तहसीलदार के पेशकार रोजाना देर से आते हैं, जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। दोपहर तक ताला लटका होने पर उन्होंने भी हंगामा किया और पेशकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम अरविन्द कुमार मिश्रा का कहना था कि आगे समय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी