बिल्टी वाशिग पाउडर की, ट्रक में मिली 22 लाख की शराब

रायबरेली सर्विलांस व स्वाट और शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने तकरीबन आठ हजार लीटर देस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:06 AM (IST)
बिल्टी वाशिग पाउडर की, ट्रक में मिली 22 लाख की शराब
बिल्टी वाशिग पाउडर की, ट्रक में मिली 22 लाख की शराब

रायबरेली : सर्विलांस व स्वाट और शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने तकरीबन आठ हजार लीटर देसी शराब की खेप रविवार को त्रिपुला चौराहे के निकट से पकड़ी है। इस शराब की कीमत 22.68 लाख रुपये बताई जा रही है। पूरा माल हरियाणा से बिहार में सप्लाई होना था।

एएसपी नित्यानंद राय ने पुलिस की इस कामयाबी का राजफाश करने के लिए प्रेस वार्ता की। बताया कि हरियाणा के महाराणा प्रताप कॉलोनी, शहर कोतवाली के प्रताप सिंह और पंजाब के पदी थाना मकू जिला फिरोजपुर निवासी चादन सिंह हरियाणा से ट्रक में माल लादकर बिहार की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें आगरा के डाकी थाना अंतर्गत टिकरपुर निवासी गौतम सिंह मिला। यही माल की सप्लाई करता है। वह भी ट्रक में बैठ गया। रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे के निकट पुलिस ने ट्रक आरजे 19 जीए 9755 को रोका और तलाशी ली। ड्राइवर प्रताप सिंह ने पुलिस को वाशिग पाउडर की बिल्टी दिखाई। जब सामान चेक किया गया तो उसमें हरियाणा की बनी 675 पेटी देसी शराब मिली। तीनों को पकड़कर पूछताछ की गई, मगर मुख्य सरगना के बारे में वे कुछ नहीं बता सके। मोबाइल कॉल के जरिए ही बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही थी।

इस राजफश में सर्विलांस व स्वाट प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, शहर कोतवाल अतुल सिंह, मनोज सिंह, संतोष सिंह, रामाधार पटेल, अरुण कुमार सिंह, कौशल किशोर, पंकज यादव और राम सजीवन की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी