रेल में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू होगा सफर

रायबरेली : जिले से प्रयाग घाट तक पहुंचने के लिए रेलवे की इंटरसिटी काफी मददगार साबित ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 12:09 AM (IST)
रेल में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू होगा सफर
रेल में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू होगा सफर

रायबरेली : जिले से प्रयाग घाट तक पहुंचने के लिए रेलवे की इंटरसिटी काफी मददगार साबित होगी। इसके अलावां अन्य कई ट्रेनें भी जिले से होकर प्रयागराज जाती हैं, पर इस सफर की शुरुआत के पहले ही मुसाफिरों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ेगा।

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर इस समय निर्माण कार्य हर चल रहा है। स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से लेकर परिसर के मुख्यद्वार और चहारदीवारी तक निर्माणाधीन है। हर तरफ तोड़फोड़ और स्टेशन को नई सूरत देने के प्रयास हो रहे हैं। जहां देखो वहीं निर्माण सामग्री या उससे जुड़े सामान फैले पड़े हैं। वीआइपी, महिला और पुरुष वे¨टग रूम मिलाकर पांच प्रतीक्षालय हैं। जिनमें से सिर्फ एक ही चालू हाल में है। दो वे¨टग हॉल हैं, जिनमें बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां तक नहीं। यही ट्रेनों की जानकारी के लिए लगी एलईडी स्क्रीन बंद पड़ी है। कोच डिस्प्ले बोर्ड भी काम नहीं करते। ठंड से राहत के लिए अलाव या अन्य कोई इंतजाम अब तक नहीं किए गए। इनसे कुंभ के श्रद्धालुओं या अन्य यात्रियों को जूझना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि निर्माण कार्य चल रहा है। मगर, बैठने के लिए जगह कम नहीं है। वे¨टग हॉल पर्याप्त हैं।

chat bot
आपका साथी