हिस्ट्रीशीटर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

अमावां (रायबरेली): मिल एरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बुधवार की रात हिस्ट्रीशीटर को पीट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 12:01 AM (IST)
हिस्ट्रीशीटर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
हिस्ट्रीशीटर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

अमावां (रायबरेली): मिल एरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बुधवार की रात हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मार डाला। आरोप है कि वह अपने दो साथियों के साथ एक घर में घुसा था, तभी गांव वालों ने घेर लिया। उसके दो साथी मौके से भाग निकले। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

घटना हैबतमऊ गांव की है। बाबा रामअवध गांव के बाहर एक कुटिया में पत्नी सावित्री, बेटे सतीश और सर्वदेव के साथ रहते हैं। रात में सभी सो रहे थे, तभी तीन लोग घर में घुस आए। सावित्री और सर्वदेव को घायल कर दिया। चीखपुकार पर ग्रामीण एकत्र हो गए और कुटिया घेर ली। दो लोग तो भाग निकले, जबकि एक पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर यूपी-100 पुलिस की टीम पहुंची और मरणासन्न हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गोसाई का पुरवा निवासी राम बहादुर (40) के रूप में हुई।

हिस्ट्रीशटर था राम बहादुर

थाना प्रभारी यदुनाथ ने बताया कि मृतक राम बहादुर हिस्ट्रीशटर था। उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी के करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा हत्या के प्रयास की भी एक एफआइआर इसके खिलाफ लिखाई गई थी।

चोरी के इरादे से घुसे थे

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि राम बहादुर और उसके साथी लूट या चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के साथ उनके साथी कौन-कौन थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

बेटे ने कहा, बुलाकर मारा

उधर, मृतक राम बहादुर के बेटे भीमा व अन्य परिवारीजन का कहना है कि उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी में गांव का ही एक व्यक्ति बुधवार की रात राम बहादुर को बुलाकर ले गया, फिर साजिश के तहत हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी