एसडीएम ने बीच सड़क गुरुजी को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ दुर्व्‍यवहार, तीन घंटे बैठाए रहे वाहन में।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 08:50 PM (IST)
एसडीएम ने बीच सड़क गुरुजी को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
एसडीएम ने बीच सड़क गुरुजी को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

रायबरेली, जेएनएन। अफसरशाही कितनी अराजक है, बुधवार को वायरल हुआ एक वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर लालगंज में पार्किंग और अन्य व्यवस्था में जुटे एसडीएम ने एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीच सड़क पर ही कई थप्पड़ जड़ दिए।

प्रशासनिक अफसरों की टीम मंगलवार को रेलकोच कारखाने के पास भूखंड को जेसीबी से समतल करा रही थी। 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर यहीं पार्किंग की तैयारी है। उसी दौरान प्रावि बहरामपुर, लालगंज के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से भूखंड पर बिना सूचना कार्रवाई के बारे में पूछा। तभी साहब गाड़ी से उतरे और पीटने लगे। इस दौरान गुरुजी ने वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो उन्हें गाड़ी में डाल तीन घंटे तक बंद रखे।

बीचबचाव में घटना हो गई- एसडीएम

डलमऊ एसडीएम जीतलाल सैनी से सवाल हुआ कि आपने किसी अध्यापक को थप्पड़ मारे? उनका कहना था कि बीच-बचाव में घटना हो गई। सवाल हुआ कि मारने की इजाजत किसने दी। वे बोले, कि वह आक्रामक था।

शिक्षक का अपमान बर्दाश्त नहीं- प्राशिसं

प्राशिसं के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र ङ्क्षसह राठौर का कहना है कि शुक्रवार को संगठन डीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग होगी। फिर शिक्षक समुदाय सम्मान बचाने सड़क पर उतरेगा।

chat bot
आपका साथी