हत्या के खुलासे को मां ने पीएम से लगाई गुहार

अमेठी : बीते 14 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र अभय सिंह की हत्या कर शव रेलवे लाइन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 10:56 PM (IST)
हत्या के खुलासे को मां ने पीएम से लगाई गुहार
हत्या के खुलासे को मां ने पीएम से लगाई गुहार

अमेठी : बीते 14 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र अभय सिंह की हत्या कर शव रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया था। घटना के बाद से ही तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा घटना को आत्महत्या बताया जा रहा था। मामले का मुकदमा दर्ज होने के सप्ताह भर बाद मृतक छात्र की मां ने जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था। जिसके जवाब में एसपी ने हत्या का साक्ष्य न होने की बात कही थी। जिसके बाद मां ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत प्रमुख सचिव को पत्र भेज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। साथ ही घटना की सीबीआई जांच के साथ एसपी व तत्कालीन थानाध्यक्ष की भी जांच कराने की मांग की है।

सुलतानपुर के हरौरा बाजार निवासी पत्रकार अजय सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह की हत्या के मामले में मृतक की मां सरला सिंह ने क्षेत्र के 25 संभ्रांत लोगों का शपथ पत्र भेजा है। जो घटना के बाद जानकारी होने पर मौके से लेकर पोस्टमार्टम तक साथ थे। उन्होंने कहा कि छात्र के हाथ पैर को तोड़ा गया था। यही नहीं शरीर अन्य भागों को लोहे की राड से पीट कर घायल किया था। यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आई थी। इसके बाद भी तत्कालीन थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह द्वारा बार बार आत्महत्या कही जा रही थी। एसपी द्वारा भी साक्ष्य होने की बात कही गई थी। जिसपर मृतक की मां ने मंगलवार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम अफसरों को शपथ पत्र भेजकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है। मां ने पुलिस पर घटना के 45 दिन बीत जाने के बावजूद किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने से घटना को अनसुलझी पहेली बनी रहने की संभावना जताई है। मां ने मामले के खुलासे के लिए सीबीआई की जांच शुरु करने के साथ ही घटना में तत्कालीन एसओ व एसपी के भूमिका की जांच करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी