परियोजना निदेशक ने निर्माणाधीन यूनिट का किया निरीक्षण

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : एनटीपीसी के परियोजना निदेशक ने मंगलवार को प्लांट का दौरा कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 07:17 PM (IST)
परियोजना निदेशक ने निर्माणाधीन यूनिट का किया निरीक्षण
परियोजना निदेशक ने निर्माणाधीन यूनिट का किया निरीक्षण

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : एनटीपीसी के परियोजना निदेशक ने मंगलवार को प्लांट का दौरा किया। इस दौरान पांच सौ मेगावाट यूनिट की निर्माणाधीन छठी यूनिट की उन्होंने प्रगति देखी।

एनटीपीसी के निदेशक परियोजना सुशांत कुमार राय ने निर्माणाधीन पांच सौ मेगावाट की बिजली इकाई के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि बचे हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जाए ताकि इकाई से अतिशीघ्र बिजली उत्पादन शुरू किया जा सके। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से उन्होंने विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान सुशांत कुमार राय ने कहा कि कार्य निष्पादन तथा प्रचालन की जिस गुणवत्ता को ऊंचाहार परियोजना ने न केवल हासिल किया है, बल्कि उसकी निरंतरता को बनाए रखा है, वह एनटीपीसी की अन्य परियोजनाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होता है। कहा कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा में एनटीपीसी कटिबद्ध है और सभी को मिलजुल कर इस लक्ष्य को पूरा करना है। इससे पहले ऊंचाहार पहुंचने पर उनका परियोजना के समूह महाप्रबंधक एके त्रिपाठी तथा अन्य विभाग प्रमुखों ने स्वागत किया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी