को नहीं जानत है जग मा कपि संकट मोचन नाम तिहारो

रायबरेली हनुमान जन्मोत्सव जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 12:01 AM (IST)
को नहीं जानत है जग मा कपि संकट मोचन नाम तिहारो
को नहीं जानत है जग मा कपि संकट मोचन नाम तिहारो

रायबरेली : हनुमान जन्मोत्सव जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लोगों ने पूजन अर्चन और आरती कर मन्नतें मांगी। जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का आयोजन किया। इस दौरान भंडारा और प्रसाद वितरण भी हुआ।

शहर के अभयदाता मंदिर, कैनाल रोड स्थित हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, मंशा देवी स्थित हनुमान मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। दीवानी गेट स्थित हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन के बाद भंडारा हुआ। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इनसेट

मंदिरों में लगी कतारे, की पूजा अर्चना

संसू, डलमऊ : शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। संकटमोचन मंदिर, हनुमान धाम खड़ेश्वरी आश्रम, महावीरन घाट स्थित हनुमान मंदिर, बूढे हनुमान बाबा मंदिर आदि मंदिरों में लोगों की कतारें लगी रहीं। बड़ा मठ महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने बताया कि गंगा स्नान कर हनुमानजी की प्रतिमा पर ध्वज अर्पित करने व प्रसाद वितरण करने से व्यक्ति की अकाल मौत नहीं होती। डलमऊ बड़ा मठ के ब्रम्हचारी गीतानंद गिरि, दिव्यानंद गिरि, रामचैतन्य सहित बड़ी संख्या में मठ के शिष्य मौजूद रहे। सुंदरकांड का पाठ और प्रसाद वितरण

संसू, हरचंदपुर : क्षेत्र के अचलेश्वर रहवां, श्री हनुमान कुटिया कस्बा हरचंदपुर, आस्तीक मंदिर लालूपुर खास आदि स्थानों पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। कस्बा स्थित हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ सुंदरकांड का पाठ हुआ। पं. अशोक त्रिपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर शशि सिंह, बृजेश सिंह, रामदास गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, संजय मिश्र, बजरंग सिंह, दीपू सिंह, भोला प्रकाश, राम लखन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी