किसानों को वितरित किए केले के तीन हजार पौधे

संसू, बछरावां (रायबरेली) : खेतिहर किसान मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 06:41 PM (IST)
किसानों को वितरित किए केले के तीन हजार पौधे
किसानों को वितरित किए केले के तीन हजार पौधे

संसू, बछरावां (रायबरेली) : खेतिहर किसान मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें किसानों को केले के पौधे वितरित करने के साथ ही केले की खेती की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर खंड विकास कार्यालय के निकट स्थित खेतिहर किसान मजदूर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर ¨सह की अध्यक्षता में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों को केले के तीन हजार पौधे वितरित किए गए। खेतिहर किसान मजदूर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि सांसद सोनिया गांधी द्वारा क्षेत्र के किसानों को केले के पौधे निशुल्क वितरित कराए जा रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सतगुरु लोधी ने कहा कि खेती के साथ बागवानी व फल की खेती कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। इस अवसर पर प्रफुल्ल पाठक, रमाकांत मिश्रा, धर्मेंद्र पटेल, पंकज कुमार, नागेंद्र ¨सह, श्रवण कुमार, अविनाश वाजपेई, रामलखन लोधी, अजमेर ¨सह, चंद्रपाल, रामबहादुर यादव, रामलखन यादव, संदीप दीक्षित, रामप्रकाश पासवान, रामकुमार, सूर्य प्रताप ¨सह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी