पत्थरबाजों पर दर्ज मुकदमा बहाल हो

रायबरेली : जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद पत्थरबाजों पर मुकदमा कायम करने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 11:17 PM (IST)
पत्थरबाजों पर दर्ज मुकदमा बहाल हो
पत्थरबाजों पर दर्ज मुकदमा बहाल हो

रायबरेली : जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद पत्थरबाजों पर मुकदमा कायम करने की मांग भाजपा नेता ने की है। इस बाबत राज्यपाल को पत्र भेजा गया है।

बताते हैं कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन टूटने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में हमने अपना एजेंडा पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के 11000 युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस कराए हैं। इस पर भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अजय अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को पत्र लिखकर पत्थरबाजों से मुकदमे हटाए जाने का फैसला खारिज करने की अपील की है। अजय अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि मीडिया की खबरों से जानकारी हुई है कि राज्य में पत्थरबाजों से मुकदमे हटाए गए हैं। इस मामले में सेना के जवान पीड़ित हैं। सेना के जवानों को निशाना बनाकर उनपर पत्थर बरसाने वालों से मुकदमे हटाने का फैसला जायज नहीं है। ऐसे में इस फैसले को रद्द किया जाए।

chat bot
आपका साथी