शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर थाने पहुंचा विद्यालय स्टाफ

By Edited By: Publish:Sat, 02 Aug 2014 01:21 AM (IST) Updated:Sat, 02 Aug 2014 01:21 AM (IST)
शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर थाने पहुंचा विद्यालय स्टाफ

ऊंचाहार, संवाद सहयोगी : प्रधानाचार्य को टेलीफोन पर धमकी देने के मामले को लेकर शुक्रवार को एक विद्यालय का पूरा स्टाफ अपने शिक्षक के खिलाफ थाने पहुंचा और आरोपी की गिरफ्तारी की माग की।

मामला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर का है। करीब एक सप्ताह पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य घनश्याम भारती ने अपने विद्यालय के शिक्षक जगमोहन के विरुद्ध थाने में शिकायत की थी। उनका आरोप है कि उक्त शिक्षक की विद्यालय में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के कारण उसने उन्हे टेलीफोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में उन्होंने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। शुक्रवार को प्रधानाचार्य समेत विद्यालय के सभी शिक्षक थाने पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की माग की। कोतवाल का कहना है कि शिक्षक का अपराध असंज्ञेय धाराओं के अंतर्गत है जिसमें उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी