Prayagraj News: सेना की ढाई एकड़ जमीन में बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, पूरा खर्च जानकर हो जाएंगे हैरान

Bade Hanuman Mandir Prayagraj महाकुंभ के दृष्टिगत तीर्थराज में हनुमान मंदिर अक्षयवट व महर्षि भरद्वाज कारिडोर का निर्माण होना है। हनुमान मंदिर कारिडोर पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई कि रक्षा मंत्रालय की शर्तों के आधार पर ही हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए सेना से जमीन ली जाएगी।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Vivek Shukla Publish:Sat, 11 May 2024 01:24 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 01:24 PM (IST)
Prayagraj News: सेना की ढाई एकड़ जमीन में बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, पूरा खर्च जानकर हो जाएंगे हैरान
बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर काॅरिडोर बन रहा है। जागरण

HighLights

  • प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में दो प्रस्ताव पारित
  • कटान रोकने के प्रोजेक्ट को निर्वाचन आयोग से लेंगे अनुमति

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर काॅरिडोर के लिए सेना से लगभग 2.7 एकड़ ली जा रही है। इसके बदले सेना को नेहरू पार्क के पास लगभग 32 करोड़ रुपये की कीमत की जमीन दी जाएगी।

इसके लिए शुक्रवार शाम प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक अन्य प्रस्ताव भी पारित हुआ है।

महाकुंभ के दृष्टिगत तीर्थराज में हनुमान मंदिर, अक्षयवट व महर्षि भरद्वाज कारिडोर का निर्माण होना है। हनुमान मंदिर कारिडोर पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई कि रक्षा मंत्रालय की शर्तों के आधार पर ही हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए सेना से जमीन ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें- वसीयत के पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्‍त, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

शर्त के मुताबिक कॉरिडोर की लगभग 2.7 एकड़ जमीन की कीमत का आकलन 32 करोड़ रुपये किया गया है। अब इसी कीमत की जमीन नेहरू पार्क के पास दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को दी गई है।

इसे भी पढ़ें-'बुलडोजर तैयार है टीम जाएगी, खाते में भेज दो खर्चा', अब इस जुगाड़ से लोगों को ठग रहे हैं जालसाज

डीएम नवनीत सिंह चहल और पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान जल्द ही सेना को नेहरू पार्क के पास जमीन देंगे। ये जमीन सेना को रजिस्ट्री की जाएगी। इसके अलावा संगम नोज और अरैल क्षेत्र में नदी की कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग बाढ़ खंड ने लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया है, जिसके प्रस्ताव पर मुहर लग गई।

बैठक में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, अपर कुंभ मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद व विवेक चतुर्वेदी, एसडीएम मेला विवेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी