प्रतापगढ़ में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत व पांच घायल

प्रतापगढ़ में सुवन्सा बाजार के आगे जगतपुर मोड़ के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार टाटा 407 मिनी ट्रक पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:58 AM (IST)
प्रतापगढ़ में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत व पांच घायल
प्रतापगढ़ में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत व पांच घायल

प्रतापगढ़ (जेएनएन)। तेज रफ्तार ट्रक आज सुबह अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गया। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है। मामला प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवन्सा बाजार के पास का है। घायलों में तीन गंभीर हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुवन्सा बाजार के आगे जगतपुर मोड़ के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार टाटा 407 मिनी ट्रक पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी फरार हो गए हैं। नई दिल्ली से वाराणसी को जा रही मिनी ट्रक सुवन्सा बाजार के आगे पहुंची थी कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हाइवे के किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे मिनी ट्रक के पीछे बैठे छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएससी गौरा पहुंचाया। जहां सुमित कुमार 26 वर्ष बड़ौदा, सयानी पट्टी थाना पिलखुआ जिला हापुड़ को मृत घोषित कर दिया गया। घायल रंजीत कुमार 44 वर्ष पुत्र रमेश कुमार निवासी मादीपुर पंजाबी बाग नई दिल्ली की हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया। अन्य घायलों में रोशन लाल 39वर्ष, पुत्र प्रेमचंद, 692 पश्चिम पुरी पंजाबी बाग नई दिल्ली, नाजिम अली 22 वर्ष पुत्र रिजवान सपनावत थाना धौलाना जिला हापुड़, परवेज आलम पुत्र हसन 34 वर्ष निवासी देवड़ा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर, तेजपाल सिंह 39 वर्ष पुत्र मोहनलाल निवासी प्रसाद नगर सत्य नगर करोल बाग नई दिल्ली को भी चोटे आई।

बताया जाता है कि 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी लोग प्रचार सामग्री मिनी ट्रक पर लादकर नई दिल्ली से वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

chat bot
आपका साथी