प्रतापगढ़-फाफामऊ ट्रैक पर बिजली के इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन

आने वाले दिनों में जब ट्रेन संचालन बहाल होगा तो प्रतापगढ़-फाफामऊ रेल मार्ग पर बिजली के इंजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:45 PM (IST)
प्रतापगढ़-फाफामऊ ट्रैक पर बिजली के इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन
प्रतापगढ़-फाफामऊ ट्रैक पर बिजली के इंजन से दौड़ेंगी ट्रेन

आने वाले दिनों में जब ट्रेन संचालन बहाल होगा तो प्रतापगढ़-फाफामऊ रेल मार्ग पर बिजली के इंजन से ट्रेन दौड़ेंगी। इसके लिए ट्रैक का विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है।

जिले में सबसे पहले जंघई से प्रतापगढ़ के बीच दोहरीकरण व रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पिछले साल पूरा किया गया था। इस पर कुछ ट्रेन बिजली के इंजन से चलने भी लगीं। इसके बाद प्रतापगढ़ से गौरीगंज के बीच यही काम किया गया। उसका भी ट्रायल हो गया, जो सफल रहा। अब प्रतापगढ़ से फाफामऊ के बीच की लाइन को मैनुअल सिस्टम से आजाद करते हुए बिजली सिस्टम से जोड़ा ला रहा है। इसका काम करीब एक साल से चल रहा है। यह काम लॉकडाउन में मजदूरों के घर चले जाने से धीमा पड़ गया था। अब अनलाक में काम जोरों पर किया जा रहा है। विद्युतीकरण का कार्य आरबीएनएल कर रही है। लाइन के किनारे खंभे लगाकर तार बिछा दिए गए हैं। नए सिस्टम से ट्रैक हो जाने पर डीजल इंजन के धुएं से छुटकारा मिल सकेगा। ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ सकेगी। इससे सफर सुहाना महसूस होगा। साइट पर उप मुख्य विद्युत अभियंता मनोज अग्रवाल, केईसी के संजीव कुमार सिंह, वरुण पांड्या, चंदन सिंह, इंजीनियर विनय कुमार मौर्य की देखरेख में कर्मी लगे हैं। 209 खंभे अब तक लग चुके हैं। मुख्य परियोजना निदेशक सुधांशु दुबे और प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कुमार का कहना है कि दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी